भभुआ, नवम्बर 3 -- उत्पाद विभाग की पुलिस ने कार से बरामद किया 90 लीटर शराब गिरफ्तार तस्कर दिल्ली के नोएडा का है निवासी, भेजा गया जेल भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान कार और शराब को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा थाना क्षेत्र स्थित जेजे कॉलोनी के सेक्टर आठ निवासी गोविंद यादव का पुत्र मोहित यादव उर्फ तालेश्वर है। वह यूपी की ओर से कार से आ रहा था। उसे रोकवारकर उसकी कार की जांच की गई, जिसमें छुपाकर रखी 90 लीटर विदेश शराब मिली। इसकी जानकारी उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार में तहखाना बनाकर शराब रखी हुई थी। उसे उसकी कार और शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सदर अ...