मोतिहारी, नवम्बर 10 -- रक्सौल। द्वितीय चारण के लिए होने वाले चुनाव को भय मुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर चौकसी बढ़ गई है। सीमा पर अवैध गतिविधि नियंत्रित करने को लेकर भारत नेपाल के बीच खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील किये जाने बाद रविवार को दूसरे दिन भारी सुरक्षा के साथ चौकसी बढ़ा दी गई है। इस दौरान रविवार से नेपाल से सिर्फ भारतीय नागरिक को आईडी देख कर भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जबकि नेपाली नागरिक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारत नेपाल के बीच सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छुट दी गई है। ताकि नेपाल के रास्ते किसी भी अवांछित तत्वों का मतदान प्रभावित करने की नापाक साजिश को नाकाम किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...