भभुआ, अक्टूबर 10 -- (पेज चार) भभुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को शहर के एकता चौक से थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया, ताकि चुनाव के इस दौर में किसी को परेशानी नहीं हो। 13 अक्टूबर से नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जाएगा। ऐसे में शहर में भीड़ बढ़ेगी। इसलिए पहले से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। जगह-जगह ठेला व बाइक खड़ी करने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कुछ बाइक को थाने पर लाया गया। ठेला सड़क पर लगा तो चलान काटकर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टर-बैनर दिखे तो एफआईआर करें भभुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से करने का शुक्रवार को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हुए 72 घंटे से ज्यादा हो गया है। यदि अभी भी किसी ...