मुंगेर, नवम्बर 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में नगर के सितुहार कच्ची मोड़ स्थित स्थायी वाहन जांच पोस्ट पर पुलिस और प्रशासन की टीम की ओर से शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के उद्देश्य से कच्ची मोड़ पर पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बल की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है, जिसके तहत लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की गुंजाइश न रहे, इसके लिए दोपहिया वाहनों से लेकर चार पहिया और मालवाहक वाहनों को रोका गया और उनकी गहन तलाशी ली गई। तैनात पदाधिकारियों ने प्रत्येक वाहन के वैध कागजात पंजीकरण, ड्राइविंग लाइस...