बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- अस्थावां, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु बिगहा मोड़ और सोयवा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बड़े व छोटे वाहनों की तलाशी ली गयी। दस्तावेजों की जांच की गयी। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। असामजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। नियमित गश्ती व जांच अभियान अभी चलता रहेगा। इस दौरान कोर्ट के वारंटी खिरीचक गांव के धुरी पासवान को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...