गोपालगंज, नवम्बर 8 -- सिधवलिया। सिधवलिया थाने के बुचेया नारायण जी टोला गांव में विगत गुरुवार को मतदान के दिन वोट डाल कर लौटने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अखिलेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए थे। मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...