भागलपुर, नवम्बर 10 -- प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार ने किया। इस दौरान झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था। यह मार्च झंडापुर, औलियाबाद, जमालपुर, नंन्कार, हरियों, दयालपुर समेत कई गांवों में किया गया। मार्च के दौरान पुलिस बल ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की और किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि से दूर रहने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...