औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसके नंबर 06186-222163 पर किसी भी तरह की शिकायत और जानकारी दी जा सकेगी। इसके अलावा डीसीसी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी चुनाव पहचान पत्र से संबंधित जानकारी दी जा सकेगी। डीएम ने बताया कि जिला स्तर पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए विशेष कोषांग का गठन किया जा चुका है। प्रखंडों में बीडीओ और सीओ इसका दायित्व निभाएंगे। जिला स्तर पर कोषांग से इसकी निगरानी होगी। भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ निर्वाचन करने को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिले में जो अति संवेदनशील मतदान केंद्र बने हैं, वहां मतदान के समय को कम करने के लिए पत्राचार किया गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...