पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मतदान को लेकर मंगलवार को मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की सेवा मुस्तैद रही। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनोजिया ने बताया कि चुनाव को लेकर जिस तरह की तैयारी की गई थी। इससे किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हुई। मुख्यालय में कंट्रोल रूम फंक्शनल रहे। यहां किसी तरह की कोई स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी नहीं आई। जिले के दो मतगणना केंद्र पर दो अलग अलग समय में दिन रात मेडिकल टीम लगी है। यह टीम मतगणना तक मुस्तैद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...