मधेपुरा, नवम्बर 4 -- चौसा, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। चौसा बीडीओ सरीना आजाद, सीओ उदयकांत झा और थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के नेतृत्व में सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के पचरासी स्थान, लौआलगान, भटगामा जीरो माइल, खोपड़िया, बिनटोली , रसलपुर धुरिया, परवत्ता, डिमहा, टिल्लारही, सौतारी, तिरासी, अरजपुर, सोनवर्षा, खलीफा टोला, चिरौरी, पैना, बड़की बढ़ौना, पहाड़पुर बासा, सहोरा टोला सहित कई जगहों पर वाहनो की तलाशी ली गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में दर्जनों वाहनों की तलाशी ली गयी। इलाके के तुलसीपुर टोला, बिनटोली, घोषई, चनसुरी टोला, मनोहरपुर, सोनवर्षा टोला सहित कई मतदान केंद...