जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर अरवल पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर फरार वारंटी को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी दौरान सदर थाने के पुलिस टीम विभिन्न जगहों पर गुरुवार के रात्रि में अभियान चलाकर फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी ज्ञानी कुमार अरवल, धनंजय कुमार हसनपुर कुट्टी, प्रमोद कुमार अरवल सिपाह एवं गोरख रजवार भदासी शामिल हैं। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार वारंटी को जेल भेजा गया है। साथ ही जिस केस में फरार वारंटी है उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...