बगहा, अक्टूबर 11 -- वाल्मीकिनगर। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गई है। पीलीभीत से आए पारा मेलिट्री फोर्स के सहायक कमांडेंट जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रसाद के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी सरिता कुमारी,एएसआई दिलीप कुमार पुलिस बल के जवान एवं पारा मेलिट्री फोर्स के अधिकारियों व जवान थाना क्षेत्र समेत भारत- नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने वोटरों को यह आश्वस्त किया कि आप सभी निर्भीक होकर विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करें। असामाजिक तत्वों के साथ वाल्मीकि नगर पुलिस और पारा मेलिट्री फोर्स सख्ती से निपटेगी। हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा। चुनाव में गड़बड़ी करने वालो...