भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 अजय कुमार चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले सीआरपीएफ फोर्स, पुलिस एवं अन्य कर्मियों के आवासन की व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, भागलपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण कर सुरक्षा और प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...