किशनगंज, नवम्बर 4 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता 12वीं बटालियन एसएसबी की, बी कंपनी माफिटोला, फतेहपुर एवं पैकटोला बीओपी के तरफ से बिहार विधानसभा की पहले चरण के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बॉर्डर पर गहन चेकिंग की जा रही है, सीमा सील कर दी गई और सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी द्वारा प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। एसएसबी के जवान 24 घंटे सुरक्षा में बॉर्डर पर तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना या अवैध गतिविधियां चुनाव के दौरान न हो। किसी भी व्यक्ति को बगैर पहचान पत्र के आने-जाने पर पूर्व से ही प्रतिबंध लगाए गए हैं। नेपाल एपीएफ जवानों के साथ मिलकर गश्ती भी की जा रही है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसएसबी अलर्ट मोड पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...