बागेश्वर, जून 15 -- बागेश्वर। त्रिस्तरीय चुनाव की दावेदारी को लेकर झगड़े शुरू हो गए हैं। पहला रूझान झिरौली पुलिस क्षेत्र से आया है। ओखलीसिरौद गांव के प्रधान के दो उम्मीदवारों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें भाजपा आइटी सैल खरेही मंडल के संयोजक घायल हो गए हैं। पुलिस ने दबाव के बाद आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। शनिवार की देर रात ओखलीसिरौद गांव की दुकान पर बीजेपी आइटी सैल के संयोजक संजय कुमार पुत्र हंसा राम बैठे थे। वहां बाला राम पहुंच गए। संजय ने बाला राम से सिगरेट मांगी। दूसरी सिगरेट मांगने पर दोनों में कहासूनी हो गई। बाद में मारपीट में तब्दील हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...