मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कार्मिक कोषांग का गठन किया है। इसमें 24 कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सभी संबंधितों को अविलंब कोषांग में योगदान देने के साथ डाटाबेस तैयार करने से संबंधित कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। सभी कर्मियों की सूची प्राप्त कर, इसका मिलान करते हुए समय से वितरण करना सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि कर्मियों का डाटाबेस आनलाइन तैयार किया जा सके। चुनाव से पूर्व इस कार्य को पूरा करने को कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो समय से सुधार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...