सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- पिपराही। मंगलवार को संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के बाद अब अधिकांश दलों के समर्थकों द्वारा अपने अपने दावे किये जा रहे हैं। चुनाव में ग्यारह प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं।किन्तु चार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा एक दूसरे से आगे रहने का दावा किया जा रहा है। कई जानकारों का मानना है कि विधान सभा चुनाव में आमने सामने का मुकाबला हुआ है।चौक चौराहे से लेकर चाय की दुकानों पर अलग-अलग दलों के समर्थकों द्वारा जोङ घटाव किया जा रहा है। अलग-अलग समीकरण के आधार पर आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...