बांका, नवम्बर 13 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बांका के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न होते ही चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। कटोरिया विधानसभा सीट में मुख्य लड़ाई राजद की प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम एवं भाजपा प्रत्याशी पूरनलाल टुडू के बीच देखी जा रही है। हालांकि किसके माथे पर जीत का सेहरा सजता है यह तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा। इधर चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र के लोग समीक्षा करने में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के हार व जीत के दावों का दौर जारी है। जेडीयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य ओंकार यादव का कहना है कि जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए की आंधी...