काशीपुर, फरवरी 24 -- सहकारी समिति चुनाव बाजपुर, संवाददाता। सहकारी समितियों के संचालक मंडल चुनाव में सोमवार को मतदान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी होने पर हंगामा हो गया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने हिदायत देकर उनको शांत कराया। रामराज रोड पर दो सहकारी समितियों के कार्यालय हैं। इस दौरान राजनैतिक दलों के नेता भी सड़क किनारे डेरा जमाए बैठे रहे। दो समर्थकों के बीच बहसबाजी होने पर हंगामा हो गया। सूचना पर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई विनोद फर्त्याल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गेट बंद कर मतदाता की पर्ची देखकर उसे अंदर प्रवेश दिया। कुछ प्रत्याशी मतदान कक्ष के अंदर प्रवेश कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने प्रत्याशियों को बाहर कर दिया। 25 बीजेडपी 02 बाजपुर में सोमवार को सहकारी समिति चुनाव के दौरान सड़क पर मौजूद लोग।

हिंदी हिन्दु...