सासाराम, नवम्बर 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को शहर के प्राय: सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। सरकारी कार्यालयों समेत निजी कार्यालय भी बंद रहे। शहर की अधिकांश दुकानें भी बंद रही। जिस कारण भीड़-भाड़ वाले सड़को के अलावा गलियों में भी आवाजाही कम रही। शहर की ह्रदय स्थली पोस्ट ऑफिस चौराहा पर भी सन्नाटा पसरा था। वहीं शहर के धर्मशाला चौक, कचहरी चौक, गोला बाजार, रौजा रोड, गौरक्षणी, तकिया, फजलगंज, बौलिया रोड के अलावा शहर की मुख्य सड़को व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...