बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी में अभी से ही सभी कोषांग के नोडल अधिकारी लग जाएं। वाहन की व्यवस्था, रूट चार्ट से लेकर मतदान केंद्रों की व्यवस्था और वज्रगृह समेत अन्य तैयारियों को समय रहते दुरुस्त कर लें। डीएम कुंदन कुमार ने हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में चल रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने जिला के सात विधानसभा क्षेत्र अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा व हरनौत में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर संबंधित कोषांगों के अधिकारियों को कई आदेश दिए। मौके पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...