नोएडा, फरवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिस सोसाइटी में रविवार को जीबीएम में एओए चुनाव की कमेटी के सदस्यों की चयन प्रक्रिया पर लोगों और पदाधिकारियों में हंगामा हो गया। दरअसल, एओए ने हाथ खड़ा करके सदस्यों के चयन के लिए वोटिंग करवाई गई। इसका लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार से मामले की शिकायत की जाएगी। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि एओए का कार्यकाल 15 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसके बाद दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे। इसको लेकर रविवार को एओए पदाधिकारियों ने जीबीएम का आयोजन किया। जीबीएम से दो दिन पहले एओए सदस्यों ने लोगों को चुनाव कमेटी में अपना नाम शामिल करने मौका दिया। इसके लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया। करीब 27 लोगों ने चुनाव कमेटी में शामिल होने के लिए आवेदन किया। कमेटी में केवल 10 ...