पटना, नवम्बर 15 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि चुनाव आयोग के उम्मीदवारों से थी। इसी कारण हमें हार मिली। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा। विपक्ष ने जातीय उन्माद को बढ़ावा दिया। धनबल का प्रयोग हुआ। कुछ तकनीक की बदौलत तो कुछ पैसे की बदौलत वोट चोरी की गई। आने वाले समय में जनता इसे महसूस करेगी। तब लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...