पटना, अगस्त 17 -- राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने चुनाव आयोग पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाया है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि आयोग ने विपक्ष के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आयोग ने उन्हीं दलीलों को फिर से दुहराया है जो अब तक भाजपा और उसके सहयोगी दल के नेता कहते रहे हैं। आरोप लगाया कि आयोग का बयान सामने आने पर यह स्पष्ट हो गया है कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। आज जब इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई तो डेढ़ महीने से चुप रहने वाला आयोग सफाई देने के लिए सामने आया। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एसआईआर कराने, मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाए जाने, राहुल गांधी से शपथपत्र मांगे जाने, महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या मतदान से ज्यादा मतगणना में पाये जाने जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों ...