नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच मोकामा में हुई एक हत्या जितनी दुखद है, उतनी ही निंदनीय भी। पिछले कुछ दिनों में सियासी हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आई थीं, पर हत्या का यह पहला मामला है और इससे शासन-प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। दुलारचंद यादव मोकामा क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों में गिने जाते थे और कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे थे। चुनाव नहीं जीत पाए थे, पर उनकी गिनती प्रभावी लोगों में होती थी। बताया जाता है, वह जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। हालांकि, वह जनसुराज पार्टी के सदस्य नहीं थे। कोई अचरज नहीं, इस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बहुत बढ़ गया है। वैसे, यह ध्यान देने की बात है कि मोकामा सीट पर मुख्य मुकाबला दो पूर्व बाहुबलियों के बीच है। मोकामा से जद-यू के कद्दावर नेता अनंत सिंह मैदान में...