हापुड़, मार्च 27 -- देश में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन विधानसभा सीट वाले जनपद हापुड़ के मतदाता तीन लोकसभा प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। ऐसे में भाजपा, बसपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में आते ही जनपद की हर गली और नुक्कड़ पर चुनावी शोरगुल होने लगा है। हालांकि मतदान में अभी एक माह का समय है, लेकिन गली-मोहल्लों में लोगों ने जातीय समीकरण बैठाने शुरू कर दिए हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा ने तीन बार के सांसद रहे राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट काटकर रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि सपा-कांग्रेस से भानू प्रताप और बसपा से देवव्रत त्यागी चुनावी मैदान में है। उधर अमरोहा-गढ़ स...