भागलपुर, नवम्बर 14 -- प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी नीलकंठ कुमार ने गांव के टुनटुन मिस्री सहित चार-पांच लोग पर वोट नहीं देने की बात कहकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। भवानीपुर थाना में नीलकंठ कुमार ने चार-पांच लोग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। वहीं बीरबन्ना गांव निवासी दिनेश महतो के पुत्र गुड्डु कुमार साह पर गंगाघाट किनारे जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया। आरोप लगाया कि सतियारा गांव के मुन्ना मंडल सहित तीन-चार लोगों ने किया। पीड़ित परिवार ने भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...