गाजीपुर, नवम्बर 28 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के रकसहां गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। गांव के ही मो. शकील खां ने थाने में तहरीर देकर विपक्षियों पर मारने पीटने व धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने अजहर अंसारी, नदीम अख्तर, अपसर अंसारी, रहमत अली और सद्दाम अली के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे जब वह अपना खेत देखकर लौट रहे थे। तभी गांव के ही विपक्षियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मार डालने की धमकी भी देने लगे। विपक्षी पक्ष चुनावी रंजिश के कारण आये दिन उन्हें और उनके परिवार को धमकाते हैं तथा गोलबंद होकर विवाद खड़ा करते रहते हैं। थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की ज...