हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज और महिला कॉलेज में 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। छात्र नेताओं ने सियासी मैदान में पूरी ताकत झोंक दी है और कॉलेज परिसर चुनावी रंग में रंग गया है। शुक्रवार को छात्र नेताओं ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए जोर-शोर से प्रचार शुरू किया। छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक कॉलेज में बैनर, पोस्टर और नारेबाजी के साथ मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने अपने-अपने एजेंडे और मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच सक्रियता बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...