हापुड़, अगस्त 13 -- वैश्य अग्रवाल सभा पिलखुवा रजिस्टर्ड के होने वाले चुनाव आपसी विवाद के चलते मामला कोतवाली पर पहुंचा पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा जब तक आपस में मामला नहीं मिलता है, तब तक चुनाव नहीं होगा। कोतवाली पर क्षेत्राधिकार अनीता सिंह व कोतवाल पट नीस कुमार ने चुनाव अधिकारी मूलचंद गर्ग व वर्तमान अध्यक्ष मनीष कुमार गोयल मंत्री महेश कुमार को बातचीत करने के लिए बुलाया दोनों पक्ष अपने-अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर के कोतवाली पर पहुंचे । चुनाव अधिकारी मूलचंद गर्ग ने पुलिस को बताया की बड़ी संख्या में हापुर व गाजियाबाद के लोगों की वोट बनाई गई है जो कि नियमविरूद्ध है । इन्हें वोट डालने का अधिकार नहीं होगा दूसरा पक्ष बोला जब तक वोट नहीं तो चुनाव नहीं होगा। दोनों पक्षों में सोशल मीडिया पर जवानी जंग तेज चल रही है जिसके चलते चुनाव ...