पूर्णिया, नवम्बर 4 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ बाजार में इन दिनों चुनावी माहौल अपने चरम पर है लेकिन राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान से बाजार में जाम की समस्या और बढ़ गई है। दोपहर के बाद जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदारी या चुनाव चर्चा के लिए बाजार पहुंचते हैं, तो सड़कों पर लोगों और वाहनों की भीड़ लग जाती है। इससे आम राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण ने स्थिति को और खराब कर दिया है। जगह-जगह दुकानें और ठेले सड़क पर फैल जाने से पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। बाजार में दुकानदारों की संख्या लगातार बढ़ने से सड़कें और तंग हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। बैंकों के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करने की जगह नहीं होने के कारण वहां अक्सर ...