मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जिले में प्रत्याशियों ने अपने खर्च का ब्योरा सौंपा है। तीन चरणों में उसकी जांच के बाद जिले की सभी 11 सीटों पर सबसे अधिक खर्च करने वाले प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। तीन-तीन तारीखों में अलग-अलग इन प्रत्याशियों के व्यय की जांच की गई है। पहले चरण में छह विस गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी व मुजफ्फरपुर की 24, 30 अक्टूबर और 3 नवंबर को जांच की गई। वहीं, 25 और 31 अक्टूबर व 4 नवंबर को मीनापुर, कांटी, बरुराज, साहेबजगंज व पारू की जांच पूरी हुई। एक्सपेंडिचर सेल के नोडल अफसर जाकिर अली ने बताया कि खर्च के मामले में सबसे ज्यादा पारू से रालोमो प्रत्याशी मदन चौधरी ने 21,54,442 रुपये खर्च दिखाए हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर गायघाट से जदयू की कोमल ...