लखीसराय, नवम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमिटी की बैठक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले के विभिन्न थानों में कुल 334 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। शेष शस्त्रधारकों को भी जल्द से जल्द हथियार जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि 1 नवंबर 2025 तक सभी लाइसेंसी शस्त्रधारी अपने हथियार संबंधित थाना में हर हाल में जमा कर दे...