रुडकी, नवम्बर 6 -- चुड़ीयाला गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 26 वर्षीय पुत्र निशु बीती चार नवंबर को घर से रुड़की जाने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने आसपास और सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...