सहारनपुर, जून 4 -- मरम्मत कार्य के चलते चुडि़याना-बलियाखेड़ी फाटक बुधवार से वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। फाटक पर रेलवे द्वारा ट्रैक की मरम्मत कराई जानी है, जिसके चलते फाटक को बंद किया गया है। वहीं, रामपुर मनिहारान में हाइवे पर बन रही सर्विस रोड की वजह सभी यातायात व्यवस्था बंद है। इसको लेकर वाहनों की वैक्लिपक व्यवस्था की गई है। फाटक पर वाहनों का आवागमन चार जून को सुबह सात बजे से पांच जून की शाम छह बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान फाटक से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। फाटक से गुजरने वाले वाहन चालकों को रेलवे ओवर ब्रिज 530सी कोल्की कलां-गागलहेड़ी मार्ग से गुजरना होगा। रेलवे ट्रैक पर कार्य होने के चलते इसका असर ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा। ट्रेन अपने निर्धारित समय और रूट पर संचालित होगी। फाटक बंद रहने से वाहन चालकों को उत्त...