रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। बुधवार तड़के करीब 2 बजे चुट्टूपालू घाटी के गड़के मोड़ पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। चावल-दाल से लदा 14 चक्का ट्रक एचआर 63 डी 6515 अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक उड़ीसा के कटक से गाजियाबाद-नोएडा की ओर जा रहा था। हादसे में चालक गुलशन कुमार पिता महेंद्र सिंह और उपचालक कृष्ण कुमार पिता सुरेंद्र सिंह दोनों निवासी जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में दोनों शवों के चेहरे गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गए थे। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। भारी वाहन में लदा माल हटाने के बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना अचानक वाहन के नियंत्रण खोने से हुई। राहगीरों का कहना है चुट्टूपालू घाट...