रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर चुटूपालू घाटी में रविवार को कच्चे लोहे के पाइप से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा। ट्रेलर जेएच 02 बीके 9008 रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान चुटूपालू घाटी में वन विभाग के वॉच टावर के पास चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रेलर पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर पर लदे भारी-भरकम पाइप सड़क पर बिखर गए। जिससे रांची-रामगढ़ मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर गिरे पाइपों को हटवाने के साथ यातायात सुचारू कराने की कोशिश में जुट गई। खबर लिखे जान...