रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। चुटूपालू घाटी स्थित घुमावदार सड़क पर बुधवार देर रात्रि एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक और खलासी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा ट्रक आरजे 01 जीडी-2188 चुटूपालू घाटी में पहुंचने के बाद संतुलन खो बैठा। तेज ढलान और मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक और खलासी फंस गए थे। पुलिस की तत्परता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सदर अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...