रांची, जून 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-14 के चुटिया महादेव मंडा परिसर में रविवार को सामुदायिक भवन के पहले तल्ले का शिलान्यास हुआ। सांसद निधि से तैयार पहले तल्ले का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। उन्होंने कहा कि रांची के विकास के लिए वे हर समय तत्पर रहेंगे। इस मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह, महादेव मंडा समिति के पदधारी, सदस्य एवं चुटिया के निवासी समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...