रांची, नवम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया में मंगलवार को तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवक को धक्का मार दिया। घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उस युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल युवक सत्यम साहू (23 वर्ष) है और वह चुटिया महादेव मंडा के समीप का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सत्यम मंगलवार की सुबह दूध लेकर घर से स्कूटी से निकला था। तेज रफ्तार से आ रही बस ने महादेव मंडा के पास उसे जोरदार धक्का मार दिया। घटना को अंजाम देकर चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन आनन-फानन में सत्यम को अस्पताल ले गए। चिकित्सकों के अनुसार, सत्यम की कमर की हड्डी टूट गई है। मामले में चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...