रांची, जनवरी 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम की ओर से दो प्रमुख इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम की इन्फोर्समेंट टीम की ओर से चुटिया मेन रोड और बहुबाजार चौक से लेकर इंदिरा गांधी चौक तक अभियान चला। वहीं, बरियातू रोड में रिम्स चौक से फुटबॉल मैदान तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टीम ने चुटिया मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण, अवैध निर्माण और संरचना को हटाया गया। वहीं, बरियातू रोड पर अवैध रूप से लगाए गए ठेला, दुकान एवं अन्य तरह से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। बरियातू रोड से ठेला, कैरेट और अन्य अतिक्रमण सामग्री को जब्त भी किया गया। अभियान के समापन पर सभी दुकानदार व वेंडर को हिदायत दी गई कि उजाड़े गए स्थान पर फिर से...