अमरोहा, फरवरी 7 -- क्षेत्र के गांव चुचैला कलां में शुक्रवार को पीडीए की चौपाल आयोजित हुई। पूर्व जिपं सदस्य व सपा नेता आलोक भारती ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे। झूठे वादों से जनता उब चुकी है। सरकारी अफसरों के स्तर पर किसान, व्यापारी व मजदूर वर्ग का शोषण किया जा रहा है। सरकार की तानाशाही से संविधान खतरे में हैं। प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर हैं। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीति और विचारों को जमीन पर ले जाना ही अब सभी का लक्ष्य है। इस दौरान आमिर रजा जैदी, नौशाद मंसूरी, ताज अहमद, कृपाल सिंह यादव, आलम शेख, इकबाल, जाहिद, मुकेश कुमार, इमरान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...