आगरा, सितम्बर 12 -- शहर की सुंदरता और स्वच्छता पर बट्टा लगाने वाली सड़क किनारे की जा रही कचरा डंपिंग पर नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए कचरे की डंपिंग को रुकवा दिया। चीलगढ़ चौराहे से आगरा किला मार्ग पर पीडब्ल्यूडी ऑफिस तक आसपास के लोगों द्वारा लंबे समय से चमड़े की कतरन और घरेलू कचरा सड़क किनारे स्थित नाले व फुटपाथ पर फेंका जा रहा था। यही नहीं, लोग इन कतरनों को वहीं जला भी देते थे, जिससे उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोग और मार्ग से गुजरने वाले राहगीर परेशान रहते थे। सबसे ज्यादा दिक्कत बैकुंठी देवी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हो रही थी। कचरा डालने से नाला भी बार-बार अवरुद्ध हो रहा था। परेशान लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की थी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी ऑफिस से चीलगढ़ चौराहे तक न...