अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सभापति अंगद सिंह: जिले में 683 नलकूप हैं और आपका रिकार्ड बता रहा है कि 699 में बिजली दी जा रही है। चीफ साहब, यह आंकड़े प्रस्तुत कर आप किसको खुश करना चाहते हैं। चीफ पंकज अग्रवाल: सर, वो सभापति: जो पूछा जाए वो बताएं, आंकड़े भी सही प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, डीएम साहब, इस मामले में कमेटी गठित कर जांच करवाइए। तुम्हारी फाइलों में मौसम का रंग गुलाबी है, यह आंकड़े फर्जी, यह दावा किताबी है। यह पंक्तियां गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई सभापति अंगद कुमार सिंह के सभापतित्व में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक में चरितार्थ हुईं। विद्युत महकमे के अफसरों ने समिति की बैठक में ही आंकड़ों की बाजीगरी कर डाली। अफसर अपनी ही चालाकी में फंस गए। कलक्ट्रेट सभागार में...