हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के चीफ वार्डन पद से टीबी एंड चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. आरजी नौटियाल ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. शहजाद अहमद को नया चीफ वार्डन बनाया गया है। डॉ. नौटियाल ने चीफ वार्डन रहते हुए एमबीबीएस के छात्रों के रेगुलर कक्षाओं में न जाने को लेकर सख्त कदम उठाए थे। वहीं कॉलेज में मोटर बाइक के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। डॉ. अरुण जोशी के प्राचार्य पद से रिटायर होने व डॉ. जीएस तितियाल के प्राचार्य बनने के बाद कॉलेज में कई फेरबदल हुए हैं, इसी क्रम में डॉ. नौटियाल के इस्तीफे को भी देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...