भागलपुर, नवम्बर 21 -- मालदा से पहुंचे गति शक्ति यूनिट के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने गुरुवार को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण कर एफओबी के रूके कार्य को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया है। एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो-तीन होते हुए चार-पांच तक पुल का काम किया जाना है। अमृत भारत योजना के तहत लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल आगामी चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा। कहा गया कि एफओबी निर्माण को लेकर स्ट्रक्चर भी स्टेशन पर गिर चुका है। जिससे पुल निर्माण तेजी से होने बात कही गई। एक सप्ताह के अंदर स्ट्रक्चर खड़ा करने का निर्देश चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...