बरेली, मई 29 -- बरेली कॉलेज में कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बुधवार को प्राचार्य प्रो. ओपी राय को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे का रवैया द्वेष भावना वाला बताकर हटाने की मांग की। साथ ही 31 मई को समाप्त हो रही अस्थाई कर्मचारियों की सेवा विस्तारित करने की मांग की। प्राचार्य ने बताया कि नौ दिन ब्रेक के बाद 10 जून से सेवाएं विस्तारित कर दी जाएंगी। कर्मचारियों ने ईपीएफ मामले पर संतोषजनक जबाब न मिलने पर डीएम से शिकायत करने को कहा है। ज्ञापन देने वालां में हरीश मौर्य, सुनील कुमार, संजीव यादव, राम औतार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...