रांची, जुलाई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे। राजभवन में 23 जुलाई को सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। झारखंड हाईकोर्ट ने 23 जुलाई को शपथग्रह के आयोजन के लिए राजभवन को पत्र भेजा था। इसके बाद से शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गयी है। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का त्रिपुरा हाईकोर्ट तबादला किए जाने के बाद जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड का चीफ जस्टिस बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...