रांची, जनवरी 7 -- रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक नौ जनवरी को शपथ लेंगे। लोकभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। जस्टिस सोनक फिलहाल बांबे हाईकोर्ट के जस्टिस हैं। झारखंड के वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आठ जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गुरुवार को हाईकोर्ट की फुल कोर्ट की ओर से उन्हें दोपहर 1.45 बजे विदाई दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...