नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने चीन को फिर आगाह किया है कि वहां के हवाई अड्डों से गुजरने के दौरान भारतीय नागरिकों को निशाना न बनाया जाए और अंतरराष्ट्रीय हवाई नियमों का पालन सुनिश्चित हो। यह कड़ा बयान पिछले महीने शंघाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली युवती को चीनी अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने के बाद आया है। पहले भी इस घटना को नई दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय नियमों और आपसी समझ का साफ उल्लंघन बताया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने सोमवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस घटना के सिलसिले में हम अपेक्षा करते हैं कि चीनी प्राधिकारी इस बात का आश्वासन प्रदान करें कि चीनी हवाई अड्डों से गुरने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को निशाना नहीं बनाया जाएगा। न ही मनमान...